यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.6 फीसदी की ब्याज दर देता है ऑटो लोन, 7 साल के लिए ले सकते हैं ऋण

 इन दिनों अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसे फायनेंस कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। 3 से लेकर 8 साल के लिए गाड़ी फायनेंस करा सकते हैं। आज हम आपको विभिन्न बैंको की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।


















































































बैंकब्याज दर (%)अधिकतम सीमा अवधिमिनिमम आय (सालाना)प्रोसेसिंग फी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)8.707 साल3 लाखNIL processing fees
इंडियन ओवरसीज बैंक9.15-11.157 साल8 लाखलोन राशि का 0.50 फीसदी
कॉरपोरेशन बैंक9.55- 10.057 साल1.20 लाखलोन राशि का 1 फीसदी
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया9.10-9.157 साल2.40 लाखलोन राशि का 0.59 फीसदी (अधिकतम 11800 रुपए)
एचडीएफसी बैंक9.25-13.007 साल3 लाखलोन राशि का 0.40 फीसदी (अधिकतम 10000 रुपए )
बैंक ऑफ बड़ौदा8.90 - 10.657 सालNA0.75% Max Rs. 10,0002.50 से 7.50 लाख रुपए तक लोन लेने पर 1500 प्लस जीएसटी
पंजाब नेशनल बैंक8.75-11.207 साल2.40 लाखलोन राशि का 1 फीसदी (अधिकतम 6000 रुपए)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.60-11.607 सालNAलोन राशि का 2 फीसदी
एक्सिस9.258 साल2.40 लाखNIL processing fees
आईडीबीआई9.307 साल1.5 लाखNIL processing fees