एग्जाम अपडेट / पसंद के शहर-तारीख पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे शहीद के बच्चे, 31 तक करना होगा आवेदन

एजुकेशन डेस्क. सीबीएसई ने शहीदों के बच्चों को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में विशेष छूट दी है। सीबीएसई के मुताबिक, शहीद के बच्चे अपने शहर की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देना चाहते हैं या अपनी पसंद के किसी दूसरे शहर के केंद्र पर परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें इसकी इजाजद दी जाएगी।


अगर बच्चे चाहते हैं कि किसी विषय की परीक्षा वे बाद में देंगे तो इसकी भी अनुमति उन्हें दी जाएगी। लेकिन, इसके लिए छात्रों को स्कूल में आवेदन देना होगा। 31 जनवरी तक स्कूलों को यह आवेदन रीजनल ऑफिस भेजना होगा, ताकि सीबीएसई की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार वर्ष 2020 की परीक्षा में इसे लागू किया जा रहा है। शहीद के बच्चे अगर किसी कारण से प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाएं है तो वे अपनी सुविधानुसार 2 अप्रैल 2020 तक अपने स्कूल के माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं।



दिव्यांग परीक्षार्थी कर सकते हैं कैलकुलेटर का उपयोग


साथ ही सीबीएसई ने यह भी कहा है कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थी सिंपल बेसिक कैलकुलेटर उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 28 जनवरी तक स्कूल से अनुरोध करना होगा।